लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. निशिकांत दुबे ने सांसद दानिश अली पर भी पीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया तो अली ने अब दुबे पर बड़ा पलटवार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे या अन्य कोई बीजेपी का नेता जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वो बिल्कुल झूठ है. मैं चुनौती देता हूं कि वहां वीडियो रिकॉर्डिंग है, सीसीटीवी है. साबित करें. आरोप साबित कर दें तो राजनीति छोड़ दूंगा.
बता दें कि इस पूरे मामले पर शनिवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था, 'दानिश अली पर बिधूड़ी की टिप्पणी को कोई सही नहीं ठहरा सकता, लेकिन उस दिन जब बिधूड़ी बोल रहे थे तो दानिश प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे.' उन्होंने बयानों के जांच की मांग की है.
रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणियों के बाद दानिश अली ने कहा, 'अगर लोकसभा अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे सदन भी छोड़ने पर विचार करेंगे. उधर, विपक्षी दलों के नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.'