रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच सोमवार को अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में दोनों देशों के नेता आपसी हित के लिए दक्षिण एशिया, हिंद प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और अपने विचारों को एक दूसरे से साझा करेंगे.
ये भी पढें: शंघाई में कोरोना का कहर, खाने पीने के लिए तड़प रहे हैं लोग
खास बात ये है कि भारत और अमेरिका के बीच यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी रही है. गौरलतब है कि संयुक्त राष्ट्र में भारत ने रूस का साथ दिया है जबकि अमेरिका मॉस्को के खिलाफ खड़ा है.
बता दें कि जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच यह बातचीत भारत-अमेरिक टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी, जिसका नेतृत्व भारतीय पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समझ करेंगे.