छत्तीसगढ़ी ओलंपिक (Chhattisgarhi Olympics) की शुरुआत हो गई है. 6 अक्टूबर से लेकर 6 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आगाज सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को किया. इस दौरान सीएम ने खुद भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाए. वो कभी कंच्चे खेलते नजर आए तो कभी रेफरी की भूमिका में रहे.
इसे भी पढ़ें: Karnataka News: बीदर के 562 साल पुराने मस्जिद में जबरदस्ती घुसकर की पूजा, 9 लोगों पर केस, 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत करते वक्त सीएम भूपेश बघेल ने न सिर्फ खिलाड़ियों का परिचय लिया, बल्कि खिलाड़ियों के साथ खुद भी खिलाड़ी बन गए. यहां वो कंच्चे खेलने और लट्टू नचाने के साथ कई अन्य खेलों में भी हाथ आजमाए. इसके अलावा सीएम कबड्डी प्रतियोगिता में रेफरी (Referee) की भूमिका में भी नजर आए. पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाते CM का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में सीएम को कंच्चे खेलते और लट्टू नचाते देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश तो यूपी-उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, IMD का अलर्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में प्रदेश के पारंपरिक खेलों जैसे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कंचा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा सहित 14 तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाना है.