BharatPe fraud Case: भारतपे के सह-संस्थापक Ashneer Grover और उनकी पत्नी Madhuri Jain को कथित तौर पर लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी होने के बाद गुरुवार को दंपति को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. यह सर्कुलर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अनुरोध पर जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर में एएसआई की गोली मारकर हत्या, पुलिस का आया ये बयान
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पति पत्नी न्यूयोर्क जाने की फिराक में थे. आर्थिक अपराध शाखा ने धन के कथित दुरुपयोग और भारतपे चलाने वाली आरआईपीएल को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दंपति और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ जून में प्राथमिकी दर्ज की है.