देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज यानी कि 31 मार्च को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तबियत ठीक नहीं होने के चलते ये फैसला लिया गया है. खराब स्वास्थ्य के चलते ही आडवाणी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए अलंकरण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी. वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा और RSS से जुड़े तीसरे नेता हैं.
राष्ट्रपति ने शनिवार यानी कि 31 मार्च को राष्ट्रपति भवन में 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Bharat Ratna: पी.वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह समेत इन लोगों को प्रदान किया गया भारत रत्न पुरस्कार