पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद सेना भेजने के बदले केंद्र ने पंजाब सरकार से 7.50 करोड़ रुपए की माँग की थी. पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने पठानकोट हमले का जिक्र करते हुए ये बात कही. सीएम भगवंत मान ने कहा- मैं और आम आदमी पार्टी के नेता साधु सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास गए और हमने कहा कि आप ये पैसे हमें मिलने वाले संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLAD) फंड से काट लीजिए, बस बदले में हमें ये लिखकर दे दीजिए कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है और हमने पंजाब को सेना किराए पर दी थी. इसके बाद रक्षा मंत्री ने वह रुपए नहीं लिए.
बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी 2016 को आतंकी हमला हुआ था. जिसे भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले में 7 जवान शहीद हुए थे. जांच में पता चला था कि सभी आतंकी रावी नदी के जरिए भारत में दाखिल हुए थे.
देखें- विंग कमांडर Abhinandan 'वीर चक्र' से सम्मानित, पाकिस्तान को दे चुके हैं मुंहतोड़ जवाब