Bengaluru School: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु के 7 स्कूलों में एक साथ बम प्लांट की धमकी वाला ई-मेल मिला. इसके बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में स्कूल की बिल्डिंग को खाली कराया गया. हालांकि पुलिस (Bangaluru Police) मौके पर पहुंच गई और इन सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और राजस्थान के बाद अब UP में भी बुजुर्ग महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि शहर के सात स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है. पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरू के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है. गौरतलब है कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है.