Bengal SSC Scam: कैशकांड में फंसे बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी पर सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में अपने बेहद करीबी रहे पार्थ चटर्जी से मंत्रिपद छीन लिया है. शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की कार्रवाई ने पार्थ चटर्जी को बुरी तरह सवालों के घेरे में फंसा दिया था. उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से करोड़ों की खेप बरामद होने के बाद से लगातार पार्थ को मंत्रिपद से हटाने की मांग उठ रही थी.
यही वजह है कि बुधवार को कोलकाता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी से पद छीनने का बड़ा फैसला किया. पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे. जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें| Adhir Ranjan: 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर बोले अधीर रंजन...'जुबान फिसल गई, चाहे तो फांसी दे दो'
बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाए जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है. इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है.
पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी के पकड़े जाने के बाद हुई थी.अर्पिता के ठिकानों पर मारे गये छापे में अब तक 50 करोड़ के करीब कैश मिल चुका है. ईडी का मानना है कि यह वही पैसा है जो कि शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले में घूस के तौर पर लिया गया था.