Beating Retreat: दिल्ली का विजय चौक बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में सैन्य और अर्धसैनिक बैंडों के प्रदर्शन के दौरान मनमोहक और थिरकने वाली भारतीय धुनों से गूंज उठा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक 'बग्गी' में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो गया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री इस मेगा इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आम जनता ने भी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया.
भारतीय थलसेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड विशिष्ट दर्शकों के सामने 31 मनमोहक और झूमने को मजबूर करने वाली भारतीय धुन बजाते नजर आए.
'बीटिंग रिट्रीट' समारोह की शुरुआत 1950 में तब हुई जब भारतीय थलसेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्वदेशी तरीके से विकसित किया.
INS Sumitra ने ईरानी जहाज को समुद्री लुटेरों से बचाया, इंडियन नेवी का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन