BBC IT Survey: BBC के ऑफिस पर आईटी (income tax) की सर्वे (survey) मंगलवार से जारी है. जानकारी के मुताबिक सर्वे की शुरुआत के वक्त आईटी के अधिकारियों और बीबीसी के संपादकों के बीच बहसबाजी भी हुई थी. टकराव के दौरान संपादकों ने कहा कि वो अपने सिस्टम पर एडिटोरियल कंटेंट (editorial content) का एक्सेस नहीं देंगे. आईटी अधिकारियों ने ऑफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर में 'शेल कंपनी', 'फंड ट्रांसफर', 'विदेशी ट्रांसफर' जैसे कीवर्ड खोजे. बता दें कि IT अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा करवा लिए थे.
BBC IT Survey: बुधवार को भी दिल्ली और मुंबई के BBC दफ्तरों में सर्वे करेगा इनकम टैक्स विभाग
सूत्रों की मानें तो आईटी अधिकारियों ने बीबीसी संपादकों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए हैं. उनमें कहा गया है कि वे तीन दिनों तक सर्वेक्षण कर सकते हैं.