Basant Panchami 2024: देशभर में आज 'बसंत पंचमी' का पर्व मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग जगहों से आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं लोग देवी सरस्वती की उपासना करते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज में लोगों ने गंगा में स्नान किया. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि आज के दिन पीले कपड़े पहन कर माता सरस्वती की पूजा करने से विद्या और समृद्धि आती है.
हिन्दू परम्पराओं के मुताबिक पूरे साल को छह ऋतुओं में बांटा गया है. जिसमे बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है ऐसे में जिस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है उसी दिन को 'बसंत पंचमी' के रूप में मनाया जाता है.