मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाकर आठ नवंबर तक कर दिया गया है जिसकी जानकारी राज्य के अधिकारियों ने रविवार को दी.
राज्य में बुधवार को मणिपुर राइफल्स के शस्त्रागार को लूटने के इरादे से भीड़ ने सुरक्षा बल के कैंप पर हमला किया था और सुरक्षा कर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई थीं.
इसी घटना के बाद राज्य सरकार ने मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया.
मणिपुर सरकार को आशंका थी कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर जनता की भावनाओं को भड़काने वाली तस्वीरों, नफरती भाषण और वीडियो संदेश पोस्ट कर सकते हैं.
राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर असर ना पड़े, राज्य सरकार इसका भी बखूबी ध्यान रख रही है.
JNU: 7 नवंबर को प्रॉक्टर के सामने पेश होंगे, JNU के 16 छात्रों को क्यों मिला नोटिस?