ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर परिसर में पान और गुटखा के सेवन पर प्रतिबंध का ऐलान किया गया है जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा.
SJTA यानी श्री जगन्नाथ टेंपल एसोसिएशन के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर रंजन कुमार दास ने इस प्रतिबंध की घोषणा की है. पान और गुटखा के सेवन पर प्रतिबंध के साथ ही अगले साल से भक्तों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा जिसकी घोषणा बीते महीने की गई थी.
SJTA के आदेश के मुताबिक शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
रंजन कुमार दास ने बताया कि, प्रतिबंध को भक्तों, सेवादारों और मंदिर कर्मचारियों के लिए सख्ती से लागू किए जाने की योजना बनाई गई है.
इसी कड़ी में नवंबर और दिसंबर में जागरूकता अभियान भी चलाए जाने की बात कही गई है. कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी, अब ये है उपाय