Train accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इस बीच घटनास्थल की ड्रोन से ली गई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो दिल दहलाने वाले हैं. वीडियो में पटरी पर पलटी तीन ट्रेनों की बोगियां और रेस्क्यू टीम के अलावा लोगों की जुटी भारी भीड़ दिख रही है.
एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की 9 टीमें तैनात हैं. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि शनिवार शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया जा सकेगा. हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 17 कोच पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. पूरी इन्क्वायरी के बाद ही पता चल सकेगा कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ. वहीं IAF ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए है.