Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच में सीबीआई जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को सीबीआई ने सोरो सेक्शन (Soro Section) के सिग्नल जेई (Signal JE) के घर को सील कर दिया है. बता दें कि सिग्नल जेई हादसे के बाद से ही परिवार समेत लापता है. मालूम हो कि हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम (electronic interlocking system) के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई थी.
Tamil Nadu Buses Collision: तमिलनाडु में हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 70 लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई (CBI) ने जांच के दौरान पहले सिग्नल जेई से एक अज्ञात स्थान पर बातचीत की थी लेकिन बाद में वह लापता हो गया. बता दें, जेई बालासोर स्थित सोरो इलाके में किराए के घर पर रहता था. लेकिन हादसे के बाद से वह किराए के मकान से लापता हो गया. जब एजेंसी उसके घर पहुंची तो घर पर कोई मौजूद नहीं था.
PM Modi America Visit: बाइडन के साथ डिनर से डील तक, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा है खास
मालूम हो कि बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर () में भीषण ट्रेन हादसा हो गया था. जिसमे 278 लोगों क मौत हो गई थी. इस हादसे के जांच की जिम्मेदारी 6 जून को सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली.