Badrinath Dham: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शनिवार से बंद कर दिये गए. दरअसल बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 3:33 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए चार धाम यात्रा भी अब 2024 में होगी. कपाट बंद होने से पहले श्री बद्रीनाथ धाम को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अंतिम दिन भी बाबा बदरीनाथ के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी.
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजाओं के पांचवें दिन शनिवार को रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान करेंगे. उसके बाद उद्धव जी और कुबेर जी मंदिर प्रांगण में आएंगे और दोपहर 3:33 बजे पर धाम के कपाट बंद हो जाएंगे
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुक्रवार को उस वक्त शुरू हुई जब माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के बाद उन्हें बदरीनाथ मंदिर में विराजमान होने का आमंत्रण दिया गया.
World Cup Final: प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय ने की विशेष पूजा-अर्चना