इंडियन रेलवे अब जल्द ही कचरा मुक्त हो जाएगी. इसकी शुरूआत 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Cleaning system changed for VandeBharat) से शुरू हो गई है. दरअसल अभी तक आपने देखा होगा की देश की कई बड़ी ट्रेनों में कचरा दिखना आम बात है और कई ट्रेनों के कोच को गंदगी की शिकायत के बाद भी इसका निपटारा देर तक नहीं हो पाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बता दें भारतीय रेलवे ने हवाई जहाज की तर्ज पर एक सेवा शुरू कर दी है, जिसके तहत अब सफाई कर्मचारी यात्री के पास जाकर खुद कचरा (Garbage) लेगा. इसकी जानकारी ट्वीट कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी और यात्रियों से नई व्यवस्था को सफल बनाने की अपील की है.
यहां भी क्लिक करें: Goa Tourist: गोवा जाने से पहले जान लें, बीच पर शराब पीने और खुले में खाना बनाने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना