Ayodhya temple: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिशि निश्चित हो गयी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को साढ़े 12 बजे होगी. पीएम मोदी इस समारोह में मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, " आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।"
अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है, ''पीएम मोदी ने घोषणा की है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे और समारोह में भाग लेंगे.'' ट्रस्ट ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उनके द्वारा की जाएगी.
Punjab में 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे कॉलेज, स्कूल और दफ्तर