अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है, लेकिन रामंदिर मंदिर के साथ-साथ एक चीज़ जो चर्चा में है वो है राम मंदिर का लकड़ी का बना ये छोटा सा मिनिएचर.
अयोध्या में रहने वाले अजय कुमार न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि 'लोगों को हूबहू राम मंदिर जैसे दिखने वाले इस मिनिएचर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं'. अजय ने ये भी बताया कि 'पहले लोग मेहमानों को ताज महल तोहफे के रूप देते थे लेकिन अब इसकी जगह राम मंदिर के इस मिनिएचर ने ले ली है'.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh में 2 लोगों ने खुद को 'तांत्रिक' बताकर महिला से किया बलात्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगम नगरी प्रयागराज में एक लाख राम मंदिर मॉडल के ऑर्डर दे दिए गए है जो लगातार बन रहे है.और भेजे जा रहे हैं. अब लोग इस राम मंदिर के मॉडल को अपने घर में रख रहे हैं, शादियों में बतौर उपहार भी दे रहे हैं. लोगों की आस्था का केंद्र, राम मंदिर का यह मॉडल अब श्रद्धालुओं के घर-घर में विराजमान होगा.