Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति (Statue of Ram Lalla) उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी (Swami Govind Dev Giri, treasurer of 'Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra') महाराज ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है.
गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि मंदिर का निर्माण और 2024 के आम चुनाव जुड़े नहीं हैं. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.