Tejasvi Surya: इंडिगो (Indigo Airlines) के एक विमान का इमरजेंसी गेट (emergency gate) खोलने के मामले में सियासत गर्म है. इस बीच उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि तेजस्वी सूर्या ने पहले ही मांफी मांग ली है. गलती से दरवाजा खुल गया था. उस दौरान विमान जमीन पर ही था. सूर्या के साथ बैठे एक सहयात्री ने दावा किया था कि बेगंलुरु से सांसद सूर्या ने इमरजेंसी गेट खोला था.
दरअसल DGCA ने अपने बयान में कहा था कि इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने खौफ पैदा कर दिया और इमरजेंसी डोर खोल दिया. DGCA ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए थे. बता दें यह मामला 10 दिसंबर 2022 का है, इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से तिरुचिरापल्ली (Chennai to Tiruchirappalli) जा रही थी.
यह भी पढ़ें: Indigo Flight: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था विमान का इमरजेंसी एग्जिट गेट?