यूपी पुलिस (UP Police) की एक टीम माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर यूपी पहुंच गई है. अतीक को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गुजरात के साबरमती (Sabarmati Jail) केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज (Prayagraj) लाया गया है. उसे नैनी जेल में रखा जाएगा.
अतीक अहमद को स्पेशल CCTV कैमरों से लैस सेल में रखा गया है. इतना ही नहीं अतीक के आसपास रहने वाले जवानों के सीने पर भी बॉडी कैमरे लगे होंगे.
ये भी पढ़ें : Atique Ahmed: जब पलटते-पलटते बची माफिया अतीक की वैन! आखिर क्या हुआ ऐसा...
बता दें उमेश पाल अपहरण और हत्या मामले में 28 मार्च को कोर्ट में अतीक को पेश किया जाना है. इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा. अतीक के भाई को भी बरेली की जेल से लाकर प्रयागराज में कोर्ट में पेश किया जाना है.