उमेश पाल किडनैपिंग (Kidnapping) केस में माफिया और बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज ले जाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को यूपी पुलिस की टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली. इस टीम में 45 पुलिसकर्मी और 6 गाड़ियां है.
ये भी पढ़ें: Atique Ahmed: उमेश पाल की पत्नी ने अतीक के लिए मांगी फांसी की सजा, मां बोलीं-एनकाउंटर पर ही मिलेगा सुकून
अतीक को सड़क मार्ग से शिवपुरी होते हुए लाया जा रहा है. सोमवार को सुबह करीब 7 बजे मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस की टीम थोड़ी देर के लिए रुकी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. काफिले के सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. बता दें कि अतीक अहमद साबरमती जेल में जून 2019 से बंद है और उमेश पाल किडनैपिंग मामले में अतीक की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है, जिसके लिए उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.