सोमवार सुबह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सीमा में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की वैन गाय से टकराकर पलटते-पलटते बची. इस हादसे में गाय (Cow died) की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद काफिले को कुछ देर रोकना पड़ा.
जब अतीक से पत्रकारों ने पूछा कि क्या उसे डर लग रहा है तो उसने मूंछों पर ताव देकर कहा कि मुझे कोई डर नहीं है और इसके बाद वैन में चला गया. बता दें कि ये दूसरी बार था जब अतीक ने अपने डर पर ये बयान दिया क्योंकि इससे पहले उसने अपने डर के सवाल को टालते हुए चुप्पी साध ली थी.