Atiq Buried in Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात रहे और केवल अतीक के रिश्तेदार और परिवार वालों को रही मिट्टी में जाने दिया गया.
अतीक को उसके दोनों नाबालिग बेटों अहजाम, अबान ने दी मिट्टी दी, जो बाल सुधार गृह में बंद हैं. वहीं खबर थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी जनाजे में शामिल हो सकती है. लेकिन उसके पिता यानि अतीक के ससुर ने अतीक और अशरफ को दफनाया.