Atiq Ahmed News: प्रयागराज पुलिस बुधवार शाम 6 बजे माफिया अतीक अहमद (Sabarmati jail to prayagraj) को लेकर प्रयागराज पहुंची. इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक को आज मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट DK गौतम के सामने पेश किया जाना था. लेकिन देरी के चलते आज उसकी पेशी नहीं हो सकी. अब अतीक को अदालत में गुरुवार को पेश किया जाएगा साथ ही पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का अनुरोध भी किया जाएगा. माफिया अतीक का भाई अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल लाया गया है.
Umesh Pal Murder case में फंसा अतीक का पूरा कुनबा, अशरफ की पत्नी भी अब आरोपियों की लिस्ट में शामिल