Atique Ahmed requests transfer to Sabarmati jail: माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा मिली है और दोषी करार दिए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने जज से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मुझे यहां नहीं रहना है. मुझे साबरमती जेल वापस भेजा जाए.'
बता दें कि फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जून 2019 में गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था और 27 मार्च को ही उसे साबरमति जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीं कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. करीब 17 साल पुराने मामले में एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Atique ahmed: माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद... उमेश पाल अपहरण मामले में मिली सजा