उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया अतीक अहमद की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने अतीक अहमद के करिबियों के 15 ठिकानों पर बीती रात छापेमारी की है. इस दौरान ईडी ने माफिया अतीक के करिबियों के ठिकाने से करीब 75 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं. इतना ही नहीं ईडी ने छापेमारी के दौरान 200 बैंक खातों के कागजात को भी सीज किया है.
बता दें कि राजपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद को आरोपी बनाया है.