Astronaut Return: नासा (NASA) के एक अंतरिक्ष यात्री और दो रूसी अंतरिक्ष यात्री एक साल से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद बुधवार को पृथ्वी पर लौट आए. वे कजाकिस्तान के एक दूरदराज के इलाके में एक सोयुज कैप्सूल से उतरे. उनके साथ रूसी एस्ट्रोनॉट कॉस्मोनॉट्स सर्गेई प्रोकोपीयेव और दिमित्री पेतेलिन भी वापस लौटे हैं.
बता दें कि इस तरह से अमेरिकी नागरिक फ्रैंक रूबियो (Frank Rubio) ने सबसे लंबी अमेरिकी अंतरिक्ष उड़ान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बताया जा रहा है कि उनका मूल अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष के मलबे की चपेट में आ गया था और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उसका सारा कूलेंट खत्म हो गया था, जिसके बाद सोयुज कैप्सूल का इस्तेमाल किया गया. रुबियो ने कैप्सूल से निकाले जाने के बाद कहा, 'घर पर रहना अच्छा है.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों अंतरिक्ष यात्री 180 दिनों के लिए स्पेस में गए थे, लेकिन इनका ये सफर 371 दिनों तक रहा. स्पेस में रहते हुए तीनों यात्रियों ने धरती के 5963 चक्कर लगाए.
इसके पहले अमिरिकी एस्ट्रॉनोट मार्क वंदे हेई ने 355 दिन स्पेस में रहकर रिकॉर्ड बनाया था. हेई की तुलना में रुबियो ने अंतरिक्ष में दो सप्ताह ज्यादा समय बिताया. इससे उन्होंने हेई को पछाड़ कर रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया.
वहीं, रूस का 1990 के दशक के मध्य का 437 दिन अंतरिक्ष प्रवास का विश्व रिकॉर्ड है. रूबियो और अंतरिक्ष यात्रियों सर्गेई प्रोकोपयेव और दमित्री पेतेलिन को वापस धरती पर लाने वाले सोयुज कैप्सूल को प्रतिस्थापन के रूप में फरवरी में भेजा गया था.