असम में परिसीमन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. बुधवार को राष्ट्रपति से परिसीमन को मंजूरी मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि असम के इतिहास में आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई.
असम परिसीमन पर चुनाव आयोग की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों की संख्या क्रमशः 126 और 14 पर अपरिवर्तित रखी गई है. अपने अंतिम आदेश में, चुनाव पैनल ने एक संसदीय और 19 विधानसभा क्षेत्रों के नामकरण को संशोधित किया है.
बता दें कि लोकसभा और विधानसभा सीटों की सीमाओं को फिर से निर्धारित करना परिसीमन कहलाता है. इसका मकसद समान जनसंख्या वर्गों के लिए समान प्रतिनिधित्व प्रदान करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी राजनीतिक दल को लाभ न हो.