MoU: असम और अरुणाचल प्रदेश (assam- arunachal pradesh border) के बीच लम्बे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अब सुलझ गया है. दरअसल दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union home minister) की उमापस्थिति में दोनों राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और अरुणाचल प्रदेश के CM प्रेमा खांडू ने गुरुवार 20 अप्रैल को इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
Jammu-Kashmir के पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, 4 जवान के शहीद होने की खबर
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद के समाधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. आज हमने एक विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्ष-मुक्त पूर्वोत्तर की स्थापना के लिए मील का पत्थर पार कर लिया है. इससे पहले बुधवार 19 अप्रैल को असम कैबिनेट ने इस मसले पर राज्य सरकार द्वारा गठित 12 क्षेत्रीय समितियों द्वारा दी गई सिफारिशों को मंजूरी दी थी.