विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के आरोप पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 'कुछ सांसदों ने जो मुद्दा उठाया है कि उनके पास एप्पल से एक अलर्ट आया है. उसके बारे में मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है, हम इस मुद्दे की तह तक जाएंगे. सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 'इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं, जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है. ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है. एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी है.'
आपको बता दें कि कई बड़े विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर मोबाइल फोन हैक करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- Phone Hacking: महुआ से लेकर शशि थरूर तक बड़े विपक्षी नेताओं ने लगाया मोदी सरकार पर फोन हैकिंग का आरोप