केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त नियुक्त किया है.अश्विनी कुमार आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती का स्थान लेंगे, जिन्हें इस वर्ष मार्च में अतिरिक्त सचिव के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया था.
अश्विनी कुमार 1992 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.गृह मंत्रालय की ओर से राजनिवास को एक आदेश में कहा गया, ‘‘मुझे यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर अश्विनी कुमार, आईएएस (एजीएमयूटी) 1992 को तत्काल प्रभाव से दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. ’’