Owaisi on Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहद की हत्या पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बाद अब हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं. जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?
बता दें कि शनिवार देर शाम अतीक अहमद और उसके भाई शरफ अहमद की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. दोनों पर प्रयागराज में हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब वे मीडिाय को बाईट दे रहे थे. तीनों हमलावरों ने गोलीमारने के बाद सेरेंडर कर दिया. पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है अतीक और अशरफ को यूपी पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी. इस दौरान मीडियाकर्मियों के भेष में आए तीन हमलावरों ने दोनों की गोलीमार कर हत्या कर दी.