गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उमेशपाल की मां और पत्नी का बयान सामने आया है.
उमेशपाल की मां शांति देवी ने कहा कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें. वहीं उमेशपाल की पत्नी ने भी सीएम का शुक्रिया करते हुए कहा कि कातिलों को सजा मिली और इंसाफ हुआ. बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद काफी दिनों से फरार था.'
वहीं, CM योगी ने UP STF की सराहना की है. सीएम ने अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई.