आर्यन खान ड्रग मामले में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SIT ने अपनी जांच में पाया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान एक बड़ी ड्रग्स साजिश या एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा था.
हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया है कि एसआईटी द्वाारा कॉर्डेलिया नौका पर की गई छापेमारी में कई अनियमितताएं मिली हैं.इसी रेड में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. अज्ञात सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीबी की मुंबई यूनिट के आरोपों के विपरीत, एसआईटी ने पाया है किआर्यन खान कभी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं था इसलिए उनका फोन लेने और उनकी चैट की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. इसके अलावा उनकी चैट से ये नहीं पता चलता कि खान किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे.
ये भी देखें - Tiger Shroff Birthday: जय हेमंत श्रॉफ है टाइगर का असली नाम, जानिए स्टार किड से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
इसके अलावा एनसीबी गाइडलाइंस के मुताबिक छापे की वीडियो-रिकॉर्डिंग भी नहीं की गई थी. मामले में गिरफ्तार कई आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं को एक ही बरामदगी के रूप में दिखाया गया है. HT की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसआईटी जांच ने छापेमारी और एजेंसी के पूर्व मुंबई जोनल यूनिट के निदेशक समीर वानखेड़े के आचरण पर और सवाल खड़े किए हैं.
बता दें वानखेड़े ने पिछले साल 2 अक्टूबर की रात को क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और आर्यन खान और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. जमानत मिलने से पहले आर्यन खान ने 3 हफ्ते से ज्यादा समय जेल में बिताया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत देते हुए एनसीबी के साजिश के दावों को खारिज कर दिया था. वही एनसीबी के एक प्रमुख गवाह ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े आर्यन खान को निशाना बनाने वाले ₹25 करोड़ के रंगदारी रैकेट का हिस्सा थे. तब से वानखेड़े को मामले से हटा दिया गया है.