CBI ने NCB यानी Narcotics Control Bureau के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और 4 अन्य के खिलाफ एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan, son of Bollywood actor Shah Rukh Khan) को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में FIR दर्ज की है. खबर है कि मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर (Mumbai, Delhi, Ranchi and Kanpur) में 29 जगहों पर तलाशी भी ली गई. वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोनल प्रमुख थे, जब उन्होंने एक क्रूज पर छापा मारा था.
NCB ने इस मामले में चार्जशीट दायर किया था और आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी. एनसीबी द्वारा गठित एक SIT ने दावा किया था कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी. बता दें आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि आईआरएस अधिकारी वानखेड़े और अन्य ने आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की कथित तौर पर मांग की थी. सीबीआई को जानकारी मिली कि अधिकारी और उनके साथी ने 50 लाख रुपये अग्रिम के तौर पर कथित तौर पर लिये थे. वानखेड़े आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय मुंबई में एनसीबी के प्रमुख थे. उन्हें पिछले साल मई में चेन्नई में करदाता सेवा महानिदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया था.
बता दें कि आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े को बाद में जांच से हटा दिया गया था और उन्हें अपने होम काडर में भेज दिया गया था. वही एक जांच अधिकारी को वापस CISF भेज दिया था और दो अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया था.