अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर (Itanagar) के करीब नाहरलगुन बजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आगजनी में कम से कम 700 दुकानें जलकर खाक हो गई. पुलिस के मुताबिक करीब चार बजे आग लगने की जानकारी मिली. आशंका जताई जा रही है कि ये आग दिवाली (Diwali) के मौके पर जलाए गए पटाखों या दीयों से लगी. घटना से करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Vadodara violence: वडोदरा में स्ट्रीट लाइट बंद कर पथराव, हिंसा के दौरान पुलिस पर भी फेंके गए पेट्रोल बम
पुलिस के मुताबिक ये अरुणाचल प्रदेश का सबसे पुराना बाजार (Oldest Market) है. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन दुकानों के बांस और लकड़ी के बने होने और उनमें सूखा सामान भरे होने के चलते आग तेजी से फैली. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. आखिरकार घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में बस में दीए रखकर सोना ड्राइवर और कंडक्टर को पड़ा भारी, दोनों जिंदा जले
दुकानदारों का आरोप है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंची होती, तो आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था. लोगों का कहना है कि जब वे बगल के दमकल केंद्र पहुंचे, तो वहीं कोई कर्मचारी नहीं मिला. जब दमकल कर्मी पहुंचे तो दमकल गाड़ियों में पानी नहीं था. पानी लेकर जब तक गाड़ियां पहुंची, तब तक आग से बाजार का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था.