SC verdict on Article 370: अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल ने मानवाधिकार उल्लंघन को समझने की जरूरत पर जोर दिया. जस्टिस कौल ने कहा कि कश्मीर घाटी पर ऐतिहासिक बोझ है और लोग संघर्षों के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि 1989-90 में आबादी का एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर से पलायन कर गया था. जस्टिस कौल ने कहा कि "यह स्वैच्छिक पलायन नहीं था."
जस्टिस एसके कौल ने कहा कि कश्मीर के कुछ हिस्सों पर दूसरे देशों का कब्जा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को बरकरार रखा और चुनाव आयोग को 30 सितंबर, 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया.
Article 370 verdict: जस्टिस संजय किशन कौल ने दिया सत्य और सुलह आयोग बनाने का निर्देश