SC verdict on Article 370: सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र के निर्णय पर फैसला सुनाने के लिए तैयार है. CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बी आर गवई और सूर्यकांत पीठ के सदस्य हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस कौल ने पीठ के लिए दो अलग-अलग फैसले लिखे हैं. बता दें कि 16 दिनों तक चली सुनवाई के बाद बेंच ने 5 सितंबर को मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
INDIA Alliance: दिल्ली में 19 दिसंबर को होगी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक