Article 370 verdict: अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने सत्य और सुलह आयोग बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान जस्टिस कौल ने मानवाधिकार उल्लंघन को समझने की जरूरत पर जोर दिया. जस्टिस कौल ने अपना सर्वसम्मत फैसला सुनाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को धीरे-धीरे अन्य भारतीय राज्यों के बराबर लाना था.
जस्टिस कौल ने कहा कि सच बोलने से पीड़ितों को अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है और घावों को भरने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि इससे सुलह का रास्ता भी खुलता है.
जस्टिस संजय किशन कौल ने आगे कहा कि घाटी में राज्य और गैर-राज्य दोनों तत्वों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन को दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने 1989-90 में कश्मीर से पलायन करने वाली आबादी के हिस्से की ओर भी ध्यान आकर्षित किया.
PM Modi ने Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक