Jammu and Kashmir: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास बुधवार को हुए विस्फोट में सेना के पोर्टर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति की जान चली गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट बुधवार शाम को हुआ. विस्फोट स्थल से सेना के पोर्टर का शव बरामद कर लिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि विस्फोट की सटीक प्रकृति अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन यह लैंडमाइन विस्फोट होने का संदेह है.
पुलिस ने कहा कि यह घटना नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर क्षेत्र में मकरी गांव के ग्रीन गैप के पास हुई. पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.
Russia-Ukraine war: भारतीय नागरिक को रूस में मिला धोखा, यूक्रेन के खिलाफ जंग में गंवाई जान