KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा दूसरी क्लास और अन्य क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 3 अप्रैल से शुरू कर दी गई है. जिन पैरेंट्स को अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 में कराना है, वे आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी के लिए पैरेंट्स अपने घर से करीब के केंद्रीय विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी देखे:Google के खिलाफ दायर हुआ मुकदमा, कंपनी को देना पड़ सकता है 4.2 अरब डॉलर का हर्जाना
12 अप्रैल तक ऑफलाइन जमा कर सकते हैं फॉर्म
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पहली कक्षा में ऐडमिशन के लिए आवेदन जहां ऑनलाइन मोड में वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लीकेशन से एक्सेप्ट किए जा रहे हैं. वहीं, कक्षा 2 व अन्य क्लासेस में एडमिशन के लिए पैरेंट्स को अपने नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में जाना होगा.