मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind of Madhya Pradesh) में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के अपाचे हेलिकॉप्टर (apache chopper) की इमरजेंसी लैडिंग (emergency landing) कराई गई है. ANI के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तकनीकि खराबी आ गई थी जिसकी वजह से उसे एहतियातन जखमौली गांव में उतारा गया. जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई वो गया सिंह भदौरिया (Gaya Singh Bhadauria) नाम के किसान का खेत है.
ये प्रिकॉशनरी लैडिंग (precautionary landing) सुबह 8.45 मिनट पर हुई. राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि हेलीकॉप्टर की लैडिंग के बाद गांव वाले मौके पर जुट गए. बाद में नयागांव और उमरी थाने की पुलिस ने भीड़ को हटाया. ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.