AP Train Accident: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रविवार रात हुई रेल दुर्घटना (Train Accident) की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक की चूक से यह हादसा हुआ. इस हादसे के लिए चालक दल के दोनों सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया गया है..
दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत
जांच रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेन नियमों का उल्लंघन करते हुए दो खराब ‘ऑटो सिग्नल' को पार कर गई थी. दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई.
ट्रेन को खराब ऑटो सिग्नल पर दो मिनट के लिए रुकना चाहिए था
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे के नियम के मुताबिक, ट्रेन को खराब ऑटो सिग्नल पर दो मिनट के लिए रुकना चाहिए था और फिर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके कारण ये टक्कर हुई. इस ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, करीब 50 लोग घयाल हो गए थे.
मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
उधर, रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को पंचास हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से भी मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को पंचास हजार रुपये के मुआवजे देने का ऐलान किया गया है.