AP Train Accident: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है. इस बीच 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 15 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 7 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. इस दौरान ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने जानकारी दी है कि रेलवे ट्रैक की बहाली का काम सोमवार शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है.
कैसे हुआ रेल हादसा?
सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे क्षेत्र में न फंसे, हमने पटरियों को आंशिक रूप से ठीक कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीछे की ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई है और ये किस कारण से गई है ये जांच से पता चलेगा.
बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा
बता दें कि इस ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 50 लोग घायल हैं. घयालों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है. इसके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है.