(Anurag Thakur On Modi Government) इस साल मई से पहले देश में लोक सभा चुनाव होने वाले हैं.जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, बीजेपी लगातार ये दावा करती नज़र आ रही हैं कि साल 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने वाली है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने संसद भवन परिसर में कहा कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही सत्ता में वापसी करने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने 'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार' का नारा भी दिया. अनुराग ठाकुर इस दौरान भगवा रंग की 'नमो हैट्रिक' वाली हुडी पहनकर संसद पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से पीएम मोदी को वापस लाने का मन बना चुकी है. देश में 'नमो हैट्रिक' लगने जा रही है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी देश के बनने जा रहा हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha: 'विपक्ष भी करे राम मंदिर बनने का स्वागत', लोकसभा में बोले अमित शाह