Anshu Malik: भारतीय इंटरनेशनल रेसलर हैं अंशु मलिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने पिछले दिनों वायरल हुए MMS का खंडन किया है. वीडियो में अंशु ने कहा कि 'वायरल हो रहे वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन इसके बावजूद मुझे सोशल मीडिया से गंदे कमेंट्स किये जा रहें हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरा परिवार इस दौरान मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहा है. इसी के साथ अंशु का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स रोहतक का है और लड़की हिमाचल प्रदेश की है. वे दोनों अभी भी रेलशनशिप में हैं. अंशु ने लोगों से कहा कि बिना सच्चाई जाने किसी को भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए. वहीँ इस मामले में पुलिस में वीडियो को अंशु का बता कर वायरल करने वाले शख्स अमित उर्फ़ रावण को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की गिरफ्तारी के बाद अंशु ने लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। आखिर में सत्य की जीत और झूठ की हार हुई।