जल्द ही दिल्लीवासियों को एक और नई सौगात मिलने जा रही है. दिल्ली मेट्रो एक नए रूट को जल्द शुरू करने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के नए रूट को दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन के नाम से जाना जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक नए रूट में 15 स्टेशन होंगे. दिल्ली मेट्रो की नई सिल्वर लाइन एरोसिटी से तुगलकाबाद तक चलेगी. यह लेवल 4 के तहत तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में से एक है. दिल्ली मेट्रो के इस नए रूट पर सोर्स स्टेशन समेत 15 स्टेशन होंगे. दिल्ली एरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज सेक्टर-डी, किशनगढ़,छतरपुर, छतरपुर मंदिर, इग्नू, नेब सराय, साकेत जी-ब्लॉक, अंबेडकर नगर, खानपुर , संगम विहार-तिगरी, आनंदमयी मार्ग, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, तुगलकाबाद स्टेशन, दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन के स्टेशन होंगे.
ये भी पढ़े:मुआवजे का दावा कैसे करें? रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया
बता दें कि सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है और इस परियोजना के 2025 में चालू होने की उम्मीद है.