Anju Return India: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से निकाह करने वाली अंजू उर्फ फातिमा करीब 4 महीने बाद बुधवार को भारत लौट आई. अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए यहां आई है. इस बारे में अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने कहा कि उसे बच्चों की याद आ रही थी. लेकिन दो बच्चों को पाकिस्तान लेकर जाना अंजू के लिए आसान नहीं है.
दोनों देशों की अपनी चुनौतियां हैं और राजनयिक संबंध हैं, जो इसे जटिल बना सकते हैं. इसमें क्षेत्राधिकार संबंधी संघर्ष, अंतर्राष्ट्रीय संधियां और कानून, सांस्कृतिक और धार्मिक विचार, लीगल रिप्रेजेंटेशन, माता-पिता के अधिकार और जिम्मेदारियां, अदालती आदेशों को लागू करना, लीगल सिस्टम में अंतर, द्विपक्षीय समझौते और संधियां सहित कई जटिलताएं शामिल हैं.
बता दें कि अंजू बीती 25 जुलाई को बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंची थी. वह जयपुर जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में खबर आई कि उसने इस्लाम कबूल कर नसरुल्लाह से शादी भी कर ली. फिर अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया. दोनों 2019 में फेसबुक फ्रेंड बने थे. दो बच्चों की मां अंजू की ये दूसरी शादी है.
इसे भी पढ़ें- Anju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से लौटीं अंजू से IB और पंजाब पुलिस ने की पूछताछ